The Kapil Sharma Show की Ticket कितने की है और इसमें कैसे जाएं

Hello! मित्रों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है और दोस्तों हम लोग ये जानेंगे कि The Kapil Sharma Show की Ticket कितने की है और The Kapil Sharma Show में कैसे जाएं, इन सभी चीजों के बारे में अक्सर सभी लोग जानना चाहते हैं। अगर आप सभी लोगो से इस वक़्त में पूछा जाए कि आपका मनपसंद TV Serial कौन सा है फिर हर किसी के जुबान पे The Kapil Sharma Show का ही नाम आएगा। The Kapil Sharma Show को दो दिन ही देख सकते हो बस शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे ही Sony Entertainment Television पे ही Telecast करते हैं The Kapil Sharma Show को देखने के लिए पूरे भारत भर के लोग बहुत ज्यादा ही उत्सुक रहते हैं।

अगर आप लोग The Kapil Sharma Show देखना पसंद करते हैं अगर आप लोग इसके दीवाने हैं तो आप लोगों के मन में भी ये सवाल आता होगा कि Kapil Sharma Show में कैसे जाए और तो इसका Ticket कितने रुपए का मिलता होगा। तो दोस्तों आपको आज के इस आर्टिकल के जरिए सारे सवालों का जवाब मिलेंगे आप लोग आर्टिकल को ध्यान से पड़े और आपको Kapil Sharma Show से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएगी हमारे इस आर्टिकल के जरिए।

The Kapil Sharma Show की Ticket कितने की है?

अभी तक बहुत सारे लोगों को लग रहा होगा कि The Kapil Sharma Show में प्रवेश करने के लिए Ticket खरीदना होता होगा और शायद Ticket का दाम लगभग ₹1500 से ₹2000 तक होगा पर आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Kapil Sharma Show में जाने के लिए कोई भी Ticket नहीं लगता है और तो और आप लोग को पैसा भी नहीं देना होगा बिना पैसों के भी जा सकते हो The Kapil Sharma Show को देखने के लिए।

तो दोस्तों आज हम आपको The Kapil Sharma Show के Ticket से जुड़े एक बेहद ही कमाल की बात बताएंगे आप लोगों को अगर दोस्तों मान लो आप कभी Kapil Sharma Show में जाते हों तो उसके लिए आपको उसमे जाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता और एक कमाल की बात ये है कि उसमे जाने के लिए यानि की The Kapil Sharma Show को देखने के लिए आपको 500 से ₹1000 दिए जाएंगे।

तो दोस्तों आप सब सोच रहे होंगे ना की ऐसा कैसे हमें The Kapil Sharma Show को देखने के लिए कोई हमें पैसे क्यू देगा बल्कि हमें ही देना होगा, ये लोग क्यों The Kapil Sharma Show को देखने के लिए पैसे देंगे? तो आप सभी लोगो को बता दें कि The Kapil Sharma Show का Shuting लगभग से 12 घंटो तक चलता है तो दोस्तों उस Shuting के लिए बहुत सारे Audience को इकठ्ठा करना होता है।

तो इसलिए अगर Kapil Sharma Show को देखने के लिए कोई जाता है तो उसके बदले में उसे The Kapil Sharma Show को देखने के बदले में पैसे दिए जाते हैं और इसलिए आप लोग The Kapil Sharma Show को Free में भी देख सकते हैं But आपको पूरे 12 घंटो तक The Kapil Sharma Show की Set पर ही बैठना पड़ता है और तो और नाही आप किसी से बात कर सकते है और नाही आप लोग Mobile Phone को Use कर सकते हैं।

The Kapil Sharma Show में कैसे जाए?

आप लोगों को लग रहा होगा कि The Kapil Sharma Show में जाने के लिए किसी भी प्रकार का Online Form भरना होगा तो ऐसा कुछ भी नहीं होता है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोई भी Form Online नहीं भरना होता है।

अगर आप लोगों को बहुत ही ज्यादा जानकारी TV जगत में है तो आपको Kapil Sharma Show में Invite भी किया जाता है और दोस्तों अगर आप साधारण इंसान है तो आप लोगों को The Kapil Sharma Show के Official Email ID पे अपने बारे में सारी जानकारियां दे करके आप The Kapil Sharma Show के Invitation को प्राप्त कर सकते हो।

आपको बता दें कि अगर आप Kapil Sharma Show में जाना चाहते हों तो आप Coordinator के जरिए भी जा सकते हो और आप लोगो को Coordinator के Number को Arrange करना होता है, फिर उसके बाद आप Coordinator से बात करने के बाद आप लोग आसानी से The Kapil Sharma Show में जा सकते हो But आपको Coordinator को पैसे देने होते हैं The Kapil Sharma Show में उसके जरिए जाने के लिए।

The Kapil Sharma Show से जुड़ी कुछ अटपटी बातें!

दोस्तों आप लोग The Kapil Sharma Show में जाना चाहते हो तो आप लोग सिर्फ इसके लिए The Kapil Sharma Show में जाने के बारे में सोच रहे होंगे कि वहा पे आपको आपके मन चाहें Film Actors को देख सके और तो और सवाल भी कर सके। तो दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है आपको बता दें कि वहा पे आप अपने मन से किसी भी Star से कोई भी सवाल नहीं कर सकते हो। क्योंकि ये सब पूरी तरह से Scripted भी होता है और कौन सा सवाल पूछना है इसके बारे में भी Creative Team ही बताता है फिर उसके बाद उस सवाल का जवाब क्या देना रहता है ये Kapil Sharma को पहले से ही निश्चित या पता होता है।

दोस्तों आपको एक और बात बता दें कि अगर आप लोग The Kapil Sharma Show में कभी जाते हों तो आप सभी को The Kapil Sharma Show में बिना किसी भी बात के भी हंसना होता है चाहे कोई Comedy की बात हो या फिर ना हो तब भी हंसना होता है।

दोस्तों इस Show को देखने यानि की The Kapil Sharma Show को देखने के लिए आप लोगों को कोई भी पैसा नहीं देना होता है जोकि आप लोग उस Show को देखते हों फिर उसके बदले पैसे आप लोगों को दिए जाते हैं और आप लोगो को The Kapil Sharma Show को देखने के लिए 12 घंटो तक रुकना पड़ता है जबकि इस बीच में आप लोगों के खाने के लिए मस्त स्वादिष्ट व्यंजन दिया जाता है ये सब देने के बाद आप लोगों से पैसे नहीं लिए जाते हैं।

क्या जाना (Conclusion)

दोस्तों आज आपने HindiYukt.in के इस आर्टिकल के जरिए यह जाना कि The Kapil Sharma Show की Ticket कितने की है और इसमें कैसे जाएं? दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको The Kapil Sharma Show के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, जो शायद ही आप पहले जानते होंगे।

दोस्तों साथ ही हमने यह भी सीखा कि आखिर The Kapil Sharma Show में क्यूं Ticket के पैसे नहीं लगते हैं और हमने The Kapil Sharma Show के बारे में कुछ अनकही बातो के बारे में भी जाना। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और The Kapil Sharma Show के बारे में यदि कुछ और भी बातें आपको पता है तो आप उसे Comment Box में जरूर Share करें, धन्यवाद!

Leave a Comment