दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे कि Google Adsense Account कैसे बनाए Hindi me? दोस्तों आप लोगों को बता दे कि ये Google Adsense एक CPC Cost-par-Click Advertisement का भी Program होता है जो कि हम लोगो के Sites में HTML code के रूप में ही मिलता है जिसको Blogger/Wordpress पे भी HTML Code को डाल के Visitors के लिए भी Show करवाया जा सकता है जिससे कि आप लोगों के Website पे Earning होता है
Google Adsense Account कैसे बनाये Sign Up in Hindi ?
Adsense Account बनांने पर Google से अच्छी खासी Earning हो जाती है और दोस्तों उसके लिए आप लोगों को Sites या फिर Blog की जरूरत पड़ती है जिससे Blog पे Ads को Show करवा के काफी पैसा कमाया जा सकता है।और Google पर सबसे ज्यादा कमाई करवाने वाली कोई Earning Site है तो वो है Website Blog को नबा के अपने Site पर Ads को दिखा के काफी अच्छी Earning किया जा सकता है दोस्तों आप लोगों के Site पे जितना Visitors आएगा आप लोग उतना ही पैसा कमा सकते हो जैसे कि आप के Website या फिर Blog पे जितने भी Customers आपके Site पर आते है आपको उतने ही पैसे Google Adsense आप को देता है।
Adsense Account बनाने के लिए हमे 2 चीजो की जरूरत होगी ?
• Gmail ID की।
• (A) Website/Blog (B) Youtube की।
अगर आप लोगों ने अपना Gmail ID अभी तक नही बनाया है तो पहले आप लोग Gmail.com पर जाए और जाके अपना खुद का Gmail ID बना ले फिर Gmail ID बना लेने के बाद अपने Gmail ID से ही Website या Blog बनाये दोस्तों अब हम लोग जानेंगे कि Free Website Blog कैसे बनाए Hindi अगर आप लोगो के पास Website या फिर Blog पहले से ही है तो ये बहुत हीअच्छी बात हैं।
Google Adsense Account कैसे बनाये Apply कैसे करें?
दोस्तों अगर आप लोग भी Google AdSense को Account Sign Up करना चाहते हो तो फिर नीचे दिए हुए सारे Steps को Follow करें और ऐसे करके आप लोग अपना Account बना सकते हो और दोस्तों यह भी ध्यान दे कि कोई भी Information गलत ना भरे ताकि आप लोगों के Payment आने में कोई भी Problem ना हो और Postal Address पे भी Post दिखाने में भी कोई Problem ना आए तो दोस्तों इसीलिए हम आप लोगों से यह कह रहे हैं कि आप लोग अपना सारा Details और अपने Address को सही से भरे।
• दोस्तों सबसे पहले तो आप लोग AdSense.com को Open कर लीजिए और फिर Sign Up पर Click करिए।
• अब Sign Up कर लेने के बाद एक नया Window Open हो जाएगा जिसमें आप को Create Account पर क्लिक करना है।
• दोस्तों अब Create Account पर Click कर लेने के बाद फिर एक नया पेज Open होगा जिसमें आप लोगों को अपने Website का नाम और अपने भाषा-(language) को select करना है।
• आप लोगों की website हिंदी भाषा में है तो हिंदी को ही सेलेक्ट करे और अगर हिंदी में ना हो के English में है तो english को Select करें फिर Save और Condition बटन पर क्लिक ले।
• दोस्तों अब आप लोग Save और Condition बटन पे क्लिक कर ले फिर उसकेके बाद एक नया ही पेज Open हो जाएगा जिसमें Google Adsense के द्वारा Verify Pin को पाने के लिए आप लोगों को एकदम सहीअपना Address डालना पड़ेगा जो कि आप लोगों के घर पे Post के द्वारा आएगा Google Adsense Account को बनाने के लिए आगे दिए हुए Details के द्वारा आप लोग समझ जाएंगे ।
1• Country और Territory- यहाँ पर आप लोग अपना Country यानी कि (देश) को Select कर ले |
2• Time Zone- यहाँ पर आप अपने Country Time को Select कर ले (और अगर आप लोग इंडिया से हो तो (UTC+05:30)Kolkata को Select कर ले )
3• Account Type- आप लोगो की website की type क्या है वो select करें(अगर business Type का है तो business को Select कर ले )
• आपका Name or Address- यहाँ आप अपने Name को डाले।
• फिर यहां पर आप लोगों का Address पूछेगा तो दोस्तों यहां पर आप लोग अपना पूरा Address डालें और ध्यान दें कि आपका Address बिल्कुल सही हो ताजी आप लोग Google AdSense account के Pin को Verify कर पाए।
• Primary Contact- दोस्तों यहाँ पर आप लोगो को अपना Name डालना है।
• अपना Mobile Number डाले।
• फिर यहां पे अपना Email ID डालना है।
•यहां पर आप लोगों को Adsense के बारे में आपको कैसे जानकारी मिला है वो भी Select करना पड़ेगा (किसी friends से, या फिर Blog के माध्यम से, या फिर अपने College से किसी एक को Select कर ले )
• अब आएगा AdSense Email Preferences- दोस्तों उसपे सारे “Yes” पर ही Select कर लेना है (और अगर आप लोग अपने Google Adsense के Account से अपने Email को लेना चाहते हो तो )
•फिर Submit My Application- Submit My Application पे क्लिक कर ले।
• दोस्तों Adsense Account को बनाते समय भरे हुएDetails या अपने सारे Information को एक बार जरुर check कर ले. कही कोई गलती तो नहीं हुई है देख लेने के बाद “Submit My Application” पे क्लिक कर ले अब आप लोगों का Adsense Account बन के Ready हो गया है।
Adsense Account पर Application Submit करने के बाद क्या करें?
दोस्तों आप Google AdSense Account पे अपना सारा Details को भरके और सारे Information को देने के बाद फिर Submit My Application पे Click कर ले उसके बाद आपके mobile number को Verify करने के लिए बोलेगा उसके लिए आप लोग Send Code पे Click कर ले फिर आप लोगों ने उसपे जो Mobile Number डाला था. उसी Number पे OTP SMS आ जाएगा फिर उसको OTP को डाले फिर Submit बटन पर Click कर दे दोस्तों Submit Button पर Click करते ही Term And Conditions Form Open हो जाएगा। फिर उसको Scroll करते हुए नीचे आ जाएं और वहां पर Submit करके Tick कर दे वरना Submit नही होता हैं।
जब आप लोग AdSense account में Submit कर लेंगे तो उसके बाद आप लोगों के पास Thank You For Applying to AdSense का एक Message आएगा फिर आप लोग Exist पे Click कर ले दोस्तों अब आप लोगों के Google AdSense Account के द्वारा आप लोगों के Gmail पे एक Mail आ जाएगा और उसमें यह बताएगा कि आपके AdSense Account का Approval हुआ है या नहीं और अगर नहीं हुआ है तो Message लिखा होगा कि Your Account स्टेटस और साथ में यह भी लिखा होगा कि आपके Account को Approval क्यों नहीं लिया गया है।
Google Adsense 2 Process में Approval होता है कैसे?
और दोस्तों अगर आप लोगों के Gmail ID पर Review द्वारा mail आ जाता है तो फिर आप लोग अपने AdSense account को login करके उस पर ads create करके अपनी अपनी website पे भी Ads place कर ले दोस्तों Ads place कर लेने के बाद एक दूसरा mail आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि Congratulation और इस तरह से आप लोगों के AdSense account को approval मिल जाएगा और फिर उसके बाद आप लोगों के website और blog पे भी 2-4 दिनो में ही Ads भी show करने लग जाएंगे
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप लोगों को ये जानकारी तो प्राप्त हो ही गई होगी कि Google Adsense Account कैसे बनाये Sign Up in Hindi ? तो दोस्तों उम्मीद करते है कि आप लोग मेरे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और अगर आपको मेरे इस पोस्ट में कोई भी Problem होता है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताए और पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी Share करना ना भूले। धन्यवाद!