PUBG new state download kaise karen
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में दोस्तों आज हम बात करेंगे की PUBG मैं स्टेट को कैसे download करना है | दोस्तों आप सभी लोगों को पता ही होगा कि PUBG अब नंबर वन गेम बन गया है |PUBG अपने नए नए अपडेट कर लेता आ रहा है |
और रिसेंटली ही PUBG ने 25 फरवरी को मैं एक न्यू अपडेट मार्केट में लाया है | तो जानते हैं कि इस न्यू अपडेट में आप लोगों के लिए क्या क्या खास है और इस न्यू अपडेट को आप अपने मोबाइल फोन में कैसे अपडेट कर सकते हैं |
इस बार PUBG मोबाइल की कंपनी PUBG स्टूडियो ने krafton के साथ मिलकर एक न्यू अपडेट निकाला है जिसका नाम है PUBG न्यू स्टेटस launch किया है developers के अनुसार यह ओरिजिनल PUBG version 2.0 का काsequel है PUBG न्यू स्टेट अब एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लॉन्च हो गया है |
PUBG new state kya hai
Krafton वह कंपनी है जो pubg का मालिक है जैसे कि tencent जिसके पास pubg मोबाइल के ओरिजिनल मूल शेयर रखती हैं और PUBG मोबाइल new state को krafton कंपनी के डेवलपर्स के द्वारा पब्लिश किया गया है और PUBG स्टूडियो के अनुसार वह एक साउथ कुरियन कंपनी है |
PUBG new state मूल रूप से pubg मोबाइल के ओरिजिनल गेम पर आधारित है अगर pubg new state का रिव्यू देखें तो यह एक रियलिस्टिक बैटल रॉयल गेम है जो सेम टू सेम PUBG जैसा ही है और इसमें इसमें भी guns, vehicals and बहुत सारे औजार भी शमिल होंगे.
Pubg new state pubg मोबाइल जैसा ही गेम है इसमें भी guns skins और 100 प्लेयर एक आइलैंड पर उतर कर बाकी प्लेयर को मार कर जो लास्ट में जिंदा बचता है वही विनर होता है यह सेम PUBG जैसा ही है बस कुछ मैप और कुछ सेटिंग्स का डिफरेंस रहेगा |
PUBG मोबाइल टेंसेंट के साथ मिलकर PUBG मोबाइल न्यू state game बनाया है और आप सभी लोगों को पता ही होगा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा PUBG को भारत में banned कर दिया गया है |
PUBG new state lounched date released
PUBG का न्यू स्टेट version 25 जनवरी को लॉन्च हो चुका है और इसका प्ले स्टोर पर pre रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है अगर आप PUBG का न्यू state version चाहते हैं तो अभी प्ले स्टोर पर जाकर इसका pre-registration कर सकता है |
PUBG new state kaise download kare android and ios or pc k lie
PUBG new state को download करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा अगर आपका एंड्राइड मोबाइल है तो आपको एंड्राइड के स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे अगर आपके पास ios मोबाइल हैं तो आपको ios mobile के स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा अगर आप इसको पीसी में खेलना चाहते हैं तो पीसी के लिए अलग से download करना होगा |
तो चलिए हम लोग जानते हैं कि आप PUBG न्यू अपडेट वर्जन को अपने मोबाइल या पीसी में कैसे download कर सकते हैं |
-
सबसे पहले आपको new स्टेट वर्जन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद आपको downloadिंग के ऑप्शन मिलेंगे और साथ ही साथ आपको एप स्टोर, प्ले स्टोर का बटन मिलेगा |
-
उसके बाद आपको एप्स store, प्ले स्टोर वाले बटन पर क्लिक कर देना है जिससे आप सीधे एप्स store या प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे |
-
अब आपको अपने मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार game का चुनाव करना है |
-
चुनाव करने के बाद आप PUBG न्यू state वर्जन को download कर सकेंगे |
Pubg new state download using obb file and apk file
अगर आप PUBG न्यू स्टेट वर्जन की एपीके या obb फाइल चाहते हैं तो आपको फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक PUBG न्यू स्टेट की एपीके या ओ obb फाइल इंटरनेट पर नहीं आई है लेकिन बहुत ही जल्द इंटरनेट पर आ जाएगी जिससे आप फिर इसकी एपीके ऑब् फाइल के जरिए इस गेम को खेल सकेंगे | यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों की यूजर के लिए बना है |
PUBG new state download in computer or pc
Pubg न्यू state अभी सिर्फ फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए ही मौजूद है अगर आप इसे पीसी में खेलना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा है कि मैं भी ज्यादातर प्लेटफार्म पर लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन बहुत ही जल्दी है|
हर एक प्लेटफार्म के लिए लांच कर दिया जाएगा फिर आप 2:30 से मोबाइल में खेलना कंप्यूटर में आपको कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है | अगर फिर भी आप इसे अपनी पीसी में खेलना चाहते हैं तो एक और तरीका है जिसके जरिए आप इस गेम को अपनी पीसी में खेल सकते हैं वह भी एकदम फ्री में |
सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में ब्लूस्टैक नाम का एक सॉफ्टवेयर download कर ले |
यह सॉफ्टवेयर download होने के बाद आप इसमें लॉगिन करें
लॉगइन होने के बाद आप प्ले स्टोर से यह गेम download करके खेल सकते हैं |
ब्लू स्टेट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि आप के pc में मोबाइल जैसा एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है यह आपके पीसी को मोबाइल की तरह बना देता है |
तो दोस्तों आज की यह इंफॉर्मेशन आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और यह इंफॉर्मेशन आपके लिए बहुत ही लाभकारी रही होगी और अगर आप इसका नए version download करना चाहते हैं तो हमने आपको बताया हुआ है कैसे करना है तो आप जाकर प्ले स्टोर से download कर सकते हैं | तो मिलते हैं हम नई जानकारी के साथ नए आर्टिकल में धन्यवाद |
Read more> GTA 5 android me Download kaise
Read more>How to get elite pass in free fire