PUBG में UC कैसे Add करें 2021
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे website मैं दोस्तों आज हम बात करेंगे कि आप PUBG में UC कैसे add करें दोस्तों जैसा कि आप सब को पता ही होगा कि इंडिया में PUBG banned कर दिया गया है|
और इसी कारण से बहुत सारे लोगों को PUBG में UC खरीदने में problem हो रही है तो दोस्तों आज हम उस peoblem का सलूशन बताएंगे आपको दोस्तों PUBG में UC खरीदने के तरीके बदल दिए गए हैं बहुत सारे नए payment ऑप्शन जोड़ दिए गए हैं |
जिसकी वजह से अब PUBG में UC खरीदने में थोड़ी राहत मिलेगी दोस्तों 2021 में PUBG में UC खरीदने के तरीके बदल दिए गए हैं | तो चलिए दोस्तों अब हम बात करेंगे तरीकों की जिसकी वजह से आप PUBG में UC ऐड कर सकेंगे |
PUBG UC क्या होते हैं |
दोस्तों PUBG में UC खरीदने के पहले हम यह जान लेते हैं कि PUBG में UC का क्या यूज होता है तो दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि फ्री फायर में diamond का क्या यूज होता है|
उसी तरह PUBG में भी UC का सेम यूज होता है दोस्तों UC PUBG में अलग-अलग चीजें खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाती है |
जैसे की बहुत सारी नई नई बंदूके बहुत सारी बंदूकों की स्किन बहुत सारे नए नए कपड़े और बहुत सारे नए नए आइटम जो कि फ्री में नहीं मिलते हैं हमें उनके लिए पैसे देने पड़ते हैं |
PUBG में UC कैसे ऐड करें |
तो दोस्तों PUBG में UC खरीदने के लिए आपको payment करनी होगी और जितने UC आपको चाहिए उतने रुपए की आपको payment करनी पड़ेगी |
दोस्त बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पता ही नहीं हुआ कि PUBG में UC कैसे खरीदे जा सकते हैं | दोस्तों PUBG में UC अलग अलग तरीके से खरीदे जा सकते हैं |
अगर आप चाहती हैं PUBG में आप 10 या 20 UC ले तो आप नहीं ले सकते PUBG में UC लेने के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं जो आपको खरीदने पड़ते हैं |
क्या PUBG में फ्री में UC कमाए जा सकते हैं |
दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो पैसे नहीं लगाना चाहते हैं वह चाहते हैं कि उन्हें फ्री में ही सब मिल जाए तो जी हां दोस्तों ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जिनके जरिए आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं |
फिर आप उन पैसों को PUBG में यूज कर सकते हैं UC खरीदने के लिए अगर दोस्तों आप अपने जेब से ₹1 भी खर्च नहीं करना चाहते हैं |
तो दोस्तों आपको बहुत सारे ऐप्स की मदद लेनी होगी जो आपको पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे दोस्तों उन्हें आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन हां इतना कमा सकते हैं कि आप PUBG में फ्री में UC खरीद सकते हैं |
क्या PUBG में UC खरीदना सुरक्षित है |
दोस्तों जब भी हम कोई payment करते हैं तो हमारे मन में सबसे पहले सुरक्षा का ध्यान आता है कि यह payment करना सुरक्षित है हमारे लिए या नहीं तो दोस्तों जबसे PUBG बैन हुआ है |
तब से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आने लगा है कि अगर हम PUBG में पैसे लगा रहे हैं तो क्या वह सुरक्षित है हमारे लिए या नहीं हमारे बैंक अकाउंट के लिए सुरक्षित साबित होगा या नहीं तो दोस्तों इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है क्योंकि अगर PUBG बैन नहीं होता तो वह सरकार की निगरानी में होता |
लेकिन दोस्तों PUBG बैन हुआ है तो यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि यह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं क्योंकि दोस्तों बहुत सारे लोग दावा कर रहे हैं कि PUBG हमारा डाटा सेव करता जाता है और हमारी डाटा का गलत यूज़ भी हो सकता है |
तो दोस्तों अगर आप PUBG में UC खरीदते हैं तो आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना पड़ेगा खुद ही देखना पड़ेगा आपको कि यह हमारे लिए सुरक्षित साबित होगा या नहीं |
PUBG UC से royal pass खरीदा जा सकता है |
जी हां दोस्तों आप PUBG UC से royal pass खरीद सकते हैं दोस्तों PUBG में UC का सबसे ज्यादा यूज royal pass खरीदने के लिए ही किया जाता है |
अगर आप royal pass कितना चाहते हैं तो आपके पास UC होना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि आप इसके बिना royal pass खरीद ही नहीं सकते हैं या अगर आपको बहुत सारी Premium चीजें खरीदना हो तो आपके पास UC होना जरूरी रहता है |
क्योंकि दोस्तों PUBG में कोई भी चीज कभी फ्री में मिलती ही नहीं है हर चीज के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अगर आप Premium प्रोडक्ट यूज करना चाहते हैं तो |
PUBG में UC कौन-कौन से तरीके से खरीद सकते हैं |
दोस्तों अगर आप PUBG में UC खरीदना चाहते हैं तो बहुत सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप खरीद सकते हैं जैसे कि आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं |
या फिर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों PUBG में बहुत सारे तरीके भी ऐड किए हैं जैसे कि अगर आप कोई payment गेटवे यूज करते हैं |
तो आप उसके जरिए भी उसी खरीद सकते हैं जैसे कि पेटीएम आदि दोस्तों अब PUBG ने अपनी सुविधाएं बढ़ा दी हैं जिससे gamers को कोई प्रॉब्लम ना हो |
तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप हमें जरूर बताएं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि आप PUBG में अलग अलग तरीके से कैसे UC खरीद सकते हैं|
दोस्तों अगर आपको आज काटकर पसंद आया तो आप कमेंट में जरूर हमें अपना फीडबैक दें और दोस्तों आप हमारी सोशल मीडिया साइट पर भी हम से जुड़े रहे वहां पर भी हम आपके लिए नए नए अपडेट चलाते रहते हैं |
और दोस्तों रोज हम आपके लिए नए-नए आर्टिकल्स डालते रहते हैं नहीं नहीं जानकारी देते रहे तो आप रोज हमारे नए नए आर्टिकल्स को पढ़िए आपको बहुत सारी नॉलेज मिलेगी |
और दोस्तों अगर आपको PUBG में UC खरीदने से लेकर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करेंगे |