Meesho App se paise kaise kamaye

Rate this post

  Meesho App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए  2021 |Best Guide in Hindi


 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में तो आज का हमारा टॉपिक है कि मीसो एप से पैसे कैसे कमाए  दोस्तों आपने उसे बहुत सारे app देखे होंगे जिन से पैसे कमा सकते हैं उन्हीं में से एक सबसे ज्यादा तो पेंडिंग में app चल रहा है जो सबसे ज्यादा use हो रहा है वह meesho app है

 दोस्तों  यह  app आपको घर बैठे bussiness करने का मौका देता है इस app पर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और थोड़ा बहुत नहीं दोस्तों अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लाखों रुपए तक कमा सकते हैं | दोस्तों इस app में आपको कुछ product दिए जाएंगे और उन product को बेचना होता है और दोस्तों यह सारे product free रहते हैं|

बस आपको इन product को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना पड़ता है और ज्यादा से ज्यादा शेयर करनी पड़ती है | जितनी ज्यादा आप शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा चांस है कि लोग आपका वह product खरीदेंगे | और इसकी हर खरीद के बाद आपको कुछ परसेंट का कमीशन मिलेगा और यही कमीशन आपके पैसा कमाने का जरिया है |

दोस्तों इस app के अंदर हर product में आपको अलग-अलग कमीशन मिलेगी और आप इसे अपने किसी डिजिटल wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे पेटीएम में यूपीआई हुआ या सीधे बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं |

Meesho App क्या हैं |


  दोस्तों meesho app  भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर बिजनेस app माना जाता है इस app में आपको बहुत सारे अलग-अलग जैसे बहुत सारे अलग-अलग डिजाइन के कपड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान हुआ या घर का कोई भी सामान हुआ आपको बेचना पड़ता है |

आपने अपने व्हाट्सएप या कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट पर कर सकते हैं और फिर इसके बाद जो खरीदेगा product को उसमें से आपको कमीशन मिलेगी फिर इसमें आप दोस्तों product अपने अकॉर्डिंग भी  बेच सकते हैं  |जैसे कि दोस्तों अगर कोई product ₹100 का है और आप उसे चाहते हैं कि वह आप 150  में sell kar सकते हैं और बाकी के पैसे जितने ज्यादा  वह आपको कमीशन के तौर पर मिल जाएंगे |

तो ऐसे आप करके बड़ी ही आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और यह बिजनेस करने का बहुत ही बढ़िया जरिया है जिससे आप बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं घर बैठे बैठे  दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं बहुत सारे महिलाएं हैं तो घर बैठे meesho app का यूज़ करके सिर्फ product को शेयर करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं इसके लिए आपके पास सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन आपका मीसो अकाउंट और एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए बस  फिर आप  मीशो  app से पैसा कमा सकते हैं  |

Meesho App Download कैसे करें |

दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि  meesho app को कैसे डाउनलोड करें तो हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताते हैं जिनसे आप  जान सकते हैं की meesho app को आप अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर को ओपन करना है |

  •  उसके बाद आपको प्ले स्टोर के सर्च बाद में meesho app लिखना है |

  •  फिर उसके बाद आपके सामने meesho app आ गया होगा उस पर लगे इंस्टॉल बटन को  click कर देना है |

  •  अब आपके मोबाइल फोन में meesho app डाउनलोड होने लगा होगा |

  •  अब आपको app डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है | अब आप product शेयर करके meesho app से पैसे कमा सकते हैं |


Meesho App का इस्तेमाल कैसे करें


  दोस्तों इस app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो हम आपको नीचे बता रहे हैं |

  • For You –  इस सेटिंग में आपको meesho app से रिलेटेड बहुत सारे ऑफर्स और बहुत सारी डील्स के बारे में जानकारी मिलेगी |

  • Collections – इस ऑप्शन में आपको  बहुत सारी अलग-अलग कैटेगरी मिलेंगी jis bhi कैटेगरी के product आप बेचना  चाहते हैं  आप उस कैटेगरी को सेलेक्ट करके वह प्रॉडक्ट  बेच सकते हैं|

  • Oders –  इस ऑप्शन में आप अपने आर्डर किए गए सारे product को देख सकते हैं |

  • Help Section – अगर आपको meesho app  से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हेल्प सेक्शन में जाकर अपने प्रॉब्लम को लिखकर meesho app डेवलपर्स के पास भेज सकते हैं  मैं आपकी प्रॉब्लम को देख करके उसे सॉल्व करने में आपकी मदद करेंगे |

  • Contact Us –  इस ऑप्शन में आप meesho app से कांटेक्ट कर सकते हैं |

  • FAQ – अगर आपके मन में meesho app से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आपको यहां पर वह सारे सवाल के आंसर मिलेंगे |

  • Blog –  इस सेक्शन में meesho app से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी की डिटेल्स है |

  • Account – इस सेक्शन में आपको आपकी प्रोफाइल आपके पेमेंट ऑप्शन पेमेंट गेटवे आदि की डिटेल्स मिलेंगे |


Meesho App से पैसे कैसे कमाये


 दोस्तों से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आपको बस कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना होगा जो बहुत ही जरूरी बात है  नीचे कुछ  स्टेप्स दिए  गए हैं आपको उन स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे आप meesho app से पैसे कमा सकें |

  •  सबसे पहले आपको meesho app कोई भी अपना पसंदीदा सामान सेलेक्ट करना है |

  •   कुछ सामान पर  click करने के बाद आप उस सामान की फीचर डिटेल्स में चले जाएंगे |

  •   जैसे कि अगर वह सामान ₹450 का है  तो आप इसे ₹500 में बेच सकते हैं |

  •   अब आपको उस सामान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है |

  •   अब अगर जैसे कोई उस सामान को खरीदना है तो आप उसका डिलीवरी एड्रेस डालकर उस सामान को भेज दें बाकी ₹50 का मार्जिन मैं आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा |

 तो आपने देखा कि कितना आसान है meesho app से पैसे कमाना तो दोस्तों बस आप इसी स्टेप्स को फॉलो करके बाकी के और product को प्रमोट करके उन्हें भी बेच  सकते हैं और ऐसे ही पैसा कमा सकते हैं |

Meesho App के फ़ीचर क्या हैं


  दोस्तों meesho app ke बहुत सारे  फीचर्स हैं जिनमें से हम आपको कुछ  इसके फीचर्स बता रहे हैं |

1.   गेट इट product 

2.  गेट लोवेस्ट प्राइस

3.  गेट बेस्ट क्वालिटी product

4.  Easy रिटर्न्स

5.  बेस्ट कस्टमर सपोर्ट

6.  हेजल free लॉजिस्टिक सपोर्ट

7.  कैश ऑन डिलीवरी

8.  टाइमली पेमेंट

9.  मनी प्रोडक्शन

10. ग्रो योर कस्टमर बेस


मीशो app ke समान को कैसे बेचे?


दोस्तों meesho app पर लाखों रीसेलर्स जुड़े हुए हैं जो रेगुलर meesho app का इस्तेमाल करके पैसा कमा रहे हैं तो उसको meesho app से पैसा कमाना बहुत ही आसान है जिसकी डिटेल्स में हमने आपको ऊपर दे रखी है अब हम यहां पर आपको बताएंगे कि आप अपना meesho app का product कैसे कैसे प्रमोट कर सकते हैं और कौन-कौन से  तरीके हैं   जिनके जरिए आप अपना product प्रमोट कर सकते हैं |

WhatsApp

 अगर आप अपना  product व्हाट्सएप पर  बेचना चाहते हैं तो आप उसे बेच सकते हैं आपको कोई भी एक product सिलेक्ट करना है और वहां पर आपके साइड में व्हाट्सएप का साइन दिख रहा होगा जिस पर आपको  click करना है जिससे आप अपने सीधे व्हाट्सएप अकाउंट पर आ जाएंगे और वह product आप वहां पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर  बेच सकते हैं

Facebook

 अगर आप अपना product फेसबुक पर बेचना चाहते हैं तो आप इसे फेसबुक पर भी भेज सकते हैं बस आपको product को सेलेक्ट करके सोशल मीडिया अकाउंट में फेसबुक को सेलेक्ट करना है फिर आप सीधे फेसबुक पर रीडायरेक्ट कर जाएंगे  और फिर आप वहां पर अपना product बेच सकते हैं |

Instagram

 आप अपना product इंस्टाग्राम पर भी  बेच सकते हैं आप product लिंक लेकर के और उसकी फोटो लेकर के आप  सीधे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं |

Telegram Channel

 अगर आपके पास आपका टेलीग्राम चैनल है जिस पर बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं तो आप  अपने meesho app के product को टेलीग्राम पर भी   बेच सकते हैं     | 

तो दोस्तों अगर आपको आपकी यह पोस्ट हमारी जिसमें हमने आपको bataya Meesho App क्या है और पैसे कैसे कमाये है कि आप हैं  पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को लाइक और इस पोस्ट पर कमेंट करना ना भूलें और बनी रही है दोस्तों हमारे साथ ऐसे ही बढ़िया बढ़िया पोस्ट  और इंफॉर्मेशन जानने के लिए दोस्तों इस इंफॉर्मेशन को आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आप हमें हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर फॉलो करें

 Read more> Top 20 application for instagram user 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!