Meesho App se paise kaise kamaye 2022

Rate this post

 Meesho App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाये 2021 में

आप सभी लोग Amazon, Flipkart से shoping जरूर करते होंगे और बहुत सारी ऐसी shoping sites है, जिनका आप सभी लोग इस्तेमाल करते होंगे shoping के लिए तो आज हम आपको एक ऐसी shoping site के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से आप बड़ी ही आसानी से सस्ते मैं कपड़े खरीद सकते था।

उस site की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं अपना business भी बढ़ा सकते हैं, तो कौन सी है website और उसका क्या नाम है यह सभी जानने से पहले हम आपको बता देते हैं, कि अगर आपको सस्ते में कपड़े खरीदने और अच्छी क्वालिटी कपड़े खरीदने हैं तो आप इस app का जरूर इस्तेमाल करें।

यह app आपको आपके घर तक सामान पहुंचाने में मदद करेगा क्योंकि बहुत सारी बड़ी-बड़ी shoping site, जैसे कि Amazon, Flipkart यह सभी site गांव या फिर town में नहीं जाती है क्योंकि यह सभी सिर्फ बड़ी-बड़ी City में ही सामान को delivery करती है, और भेजती है लेकिन जिस site के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Meesho app kya hai isse shopping kaise karen


आपके गांव में या फिर आप किसी भी टाउन में रहते हैं, वहां तक आपका सामान पहुंच जाएगी वह भी काफी कम पैसों में आज के टाइम में यह site काफी ज्यादा फेमस हो रही है, आपकी साइड के बहुत सारे ऐड भी देखे होंगे टीवी और बहुत सारे लोगों से सुना भी होगा, इसके बारे में यह site अपने काम की वजह से famous हो रही है।

अपनी quality वाले product की वजह से यह आपको काफी कम दामों में अच्छी quality के सामान उपलब्ध करवाती है, और आपको बहुत सारे अलग-अलग traditional की dresses के बारे में जानकारी देती है, meesho app की मदद से आप सभी लोग कम पैसों में काफी सारी shoping कर सकते हैं।

meesho app से आप shoping करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं अब पैसे कैसे कमा सकते हैं जानकारी हम आपको आज के अपने आर्टिकल में देने वाले हैं, अगर आप meesho app से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले meesho app को डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड होने के बाद आपको अपना अकाउंट भी बनाना होगा।

Meesho app Mai register kaise karen


अकाउंट बनने के बाद आपको सबसे पहले अपना business account बनाना होगा, जोकि आप meesho app के अंदर ही बन जाएगा वहां से आप अपना meesho app से पैसे कैसे कमाना है, यह जानेंगे bussing account बनने के बाद आप एक meesho app के एंप्लॉय बन जाते हैं, अगर आप meesho app का सामान लोगों को बेचेंगे तो आपको कमीशन मिलेगी।

अगर आप एक बार रजिस्टर हो जाते हैं meesho app पर उसके बाद आपको दोबारा रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है, उसके बाद आप सीधे अपनी आईडी में अपनी फोटो नेम और जो जो डिटेल आप से पूछी जाती हैं वह सारी फील कर दें, तो आपक I’d activate हो जाएगी उसके बाद आप जो कोई भी समान meesho app का बेचते हैं।

उस पर आपको कमीशन मिलता है आप चाहे तो मिस यू आपके प्रोडक्ट को अपनी हिसाब से पैसों को कम और ज्यादा भी कर सकते हैं, meesho app एक तरीके का bussiness app है जिसमें आप किसी भी सामान को बेचकर बिजनेस कर सकते हैं, यह आपको बिजनेस करना सिखाता है अगर आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो आप meesho app का इस्तेमाल करके घर पर बैठ बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।


Meesho app se paise kaise kamaye jate hai


आज के टाइम में meesho app का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है वह इसका इस्तेमाल part time jobs के लिए कर रही हैं, उन्हें जो भी खाली टाइम मिलता है meesho app के जरिए लोगों को serivices provide करती हैं, जैसे कि कपड़े बेचना इलेक्ट्रिक आइटम बेचना डेकोरेशन आइटम बेचना आदि, ऐसे बहुत सारी औरतें हैं जो meesho app के जरिए सामान बेच भी रही है और कमा भी रही है।

meesho app एक तरीके का online bussiness app के साथ-साथ यह आपको affiliate marketing की तरह भी इस्तेमाल करने की इजाजत देता है, जैसे कि आप flipkart amazone के जरिए affiliate marketing करते हैं उसी तरीके से आप meesho app पर bhi affiliate marketing कर सकते हैं, meesho app में काफी ज्यादा पैसा है और यहां पर सामान भी काफी ज्यादा सस्ता है अब यह क्यों है।

यह तो सिर्फ एक बिजनेस वाला इंसान ही समझ सकता है जिसे बिजनेस करने का तरीका पता है, वह समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है क्योंकि अभी तक सबसे ज्यादा सस्ता सामान सिर्फ meesho app पर ही मिलता है, इसलिए सबसे ज्यादा लोग इसी app का इस्तेमाल कर रहे हैं shoping करने के लिए और आज के टाइम में meesho app पर बहुत सारे नए नए ऑफर भी चल रहे हैं, जिन पर आपको काफी ज्यादा पैसे बचाने का मौका मिल रहा है और बहुत सारे लोग इससे त्योहारों के टाइम पर काफी ज्यादा कमाई भी कर लेते हैं।

Conclusion


तो दोस्तों आप सभी लोगों को आज का यह artical कैसा लगा जिसमें हमने आपको meesho app से पैसे कैसे कमाना है, इसकी जानकारी दी है अगर आप सभी लोगों को आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमारी इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके हमें सपोर्ट कर सकते हैं, और साथ ही साथ अगर आप लोगों ने अभी तक meesho app का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर इसका इस्तेमाल करें और ट्राई करके देखें कि कितने पैसे आप कमा पा रहे हैं।


Read more Fastag recharge kaise kare

Leave a Comment

error: Content is protected !!