Google Web Stories earnings in Hindi । वेब स्टोरी से पैसे कमाने का तरीका

Rate this post

2023 में Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं? 

Google webstory se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं? दोस्तो आपको बता दें कि आज के समय में पूरी दुनिया भर में Google Web Stories बहुत ही ज्यादा चर्चे में चल रहा है और आपको बता दें कि ये Google Web Stories Google का ही एक Tool होता है, जिसकी सहायता से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हो। 

दोस्तो बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं ये नहीं पता होगा और अगर आप लोग इसके बारे में जानना चाहते हो और Google Web Stories से पैसे कमाना चाहते हो तो उसके लिए आप लोगो को हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक से पढ़ना होगा। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Google Web Stories से पैसे कैसे कमा सकते हो इसके बारे में विस्तारपूर्वक से बताने वाले हैं। तो दोस्तो चलिए जानते हैं!

 

✓Google Web Stories से पैसे कमाने के तरीके?

दोस्तो अब हम आपको Google Web Stories से पैसे कमाने के तरीके क्या – क्या है इसके बारे में बताने वाले हैं। दोस्तो नीचे मैंने आप लोगो को Google Web Stories से पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन तरीके को बताया है। जिसका Use करके आप लोग बहुत ही आसानी से Google Web Stories से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तो चलिए अब सभी तरीको के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।

✓Affiliate Marketing के द्वारा कैसे पैसे कमाए

दोस्तो आपको बता दें कि Google Web Stories से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing होता है। दोस्तो आपको बता देते हैं कि Affiliate Marketing में आपको करना क्या होता है। तो आपको बता दें कि जब हम Affiliate Marketing में किसी भी Product को Promote करते हैं और उस Product का Link भी देते हैं और अगर आपके दिए गए Link के द्वारा कोई भी उस Product को खरीदता है तो आपको उसका Commission भी मिलता है। 

दोस्तो आपको बता दें कि Google Web Stories में Affiliate Link को देना मना रहता है और अगर आप फिर भी Web Stories में Affiliate Link को देते हैं तो आपके Web Stories को Google Discover में ही नहीं आने देगा और फिर इसके बाद आपके Web Stories को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। तो दोस्तो इसीलिए आप अपने Web Stories के Traffic को अपने Blog पे भेज के आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हो।

Google Adsense के द्वारा कैसे पैसे कमाए 

दोस्तो अगर आप लोग Google Web Stories से पैसे कमाना चाहते हो तो Google Adsense बहुत ही ज्यादा आसान और अच्छा तरीका है। दोस्तो अगर आप लोगो के पास कोई भी एक Website या फिर Blog है और उस Website पे अगर Google Adsense का Approval मिला है तो आप लोग आसानी से Google Adsense का Add लगाके Web Stories से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

दोस्तो आप लोग Web Stories बनाने के लिए जो कोई भी Tool Use करते हैं तो उसमे आपको Google Adsense की Add के लिए भी Option उपलब्ध होता है। जिसमें आप लोगो को अपने Google Adsense के Publisher Id और Google Adsense Add में Code दिए गए होते हैं और उसे डालने के बाद आप लोग बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Blog या Website के द्वारा कैसे पैसे कमाए 

दोस्तो अगर आप लोगो के पास अपना खुद का Blog या फिर Website है। तो आप लोग बहुत ही आसानी से Web Stories के द्वारा अपने Blog या फिर Website से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। दोस्तो आप लोग अपने Blog या Website पे कोई भी Add Network का Use तो करते ही होंगे। दोस्तो जो भी Add Network आप Use करते हैं तो उनकी Add आपके Blog पे Show होती है और आप उनके द्वारा भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

दोस्तो आपको अपने Blog के लिए सबसे पहले Web Stories Create करना होगा और फिर उसमें आपको अपने Website का भी Link देना होगा और जब आप लोगो का Web Stories Google Discover में आ जायेगा तो आपके Web Stories पे Traffic भी आने लगेगा और फिर उसी के द्वारा आपके Blog पे भी Traffic आने लगेगा और इससे आपके Blog पे लगाए गए Add पे भी Click आएगा जिसके द्वारा आप लोग अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Ebook के द्वारा कैसे पैसे कमाए 

दोस्तो अगर आप लोग बहुत समय से किसी भी चीज को सिख रहे होते हैं तो आप अपने सीखे हुए स्किल से आसानी से पैसे कमा सकते हो। दोस्तो आपने इतने समय से जो कुछ भी सीखा उसे एक eBook में लिख सकते हो। दोस्तो आपको बता दें कि eBook एक Book के तरह होता है। 

जिसे आप सिर्फ़ Mobile या फिर Computer पे ही पढ़ सकते हो। दोस्तो आप लोग eBook को बनाके बेच भी सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो। दोस्तों आप लोगो को जिस भी चीज के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त है तो आप उस विषय पे eBook बना सकते हो और उसे बेचकर अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो।

✓Online Course के द्वारा कैसे पैसे कमाए 

दोस्तो अगर आप एक Teacher है या फिर एक Blogger है और अगर आप Online Video बनाते हो और आप अपना एक Video Course को शुरू करना चाहते हैं और उसे Cell करना चाहते हो तो उसके लिए ये बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है। दोस्तो इसमें आप अपने Course से related किसी भी एक अच्छे Web Stories को Create करना होगा।

और फिर उसके बारे में आपको एक अच्छा सा आर्टिकल लिखना होगा ताकि आप लोगो के कोर्स को Cell होने में सहायता मिल सके और आप अपने Web Stories में एक अच्छा सा Video भी लगा सकते हो ताकि आपके Users पे एक अच्छा Impression पड़ सके।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं? 2022 में के बारे में जाना! दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और मैंने आप सभी को Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं | के बारे में सारी जानकारी दिए है।

दोस्तो अब आपको Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएं के बारे में फिर से Internet पर Search नहीं करना होगा। दोस्तो अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें और अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद!

Read more Google web stories kya hai

Read more Website se paise kaise kamaye

Leave a Comment

error: Content is protected !!