अब घर बैठे जाने Google में जॉब कैसे मिलेगी, आवेदन से लेकर Interview तक
क्या आप भी गूगल में जॉब करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसे ये होगा? तो बिलकुल सही जगह आये है इस लेख में आपको सब कुछ विस्तार से पता चलेगा की Google Me Job Kaise Paye। Google एक सर्च इंजन है जहाँ लोग इंटरनेट पर इनफार्मेशन और भी बहुत कुछ सर्च करते है।
विश्व में लगभग 91% लोग इसी Google सर्च इंजन का प्रयोग करते है। इतना ही नहीं Google सिर्फ अपने सर्च इंजन के अलावा अपने आप को विस्तार रूप बढ़ा चुकी जहाँ से वो काफी बड़ा व्यापर करती है जैसे की Youtube, Google Ads और भी बहुत से है।
अब इतना बड़ा व्यापर कर रही है तो उसे काम करने के लिए लोग भी बहुत चाहिए होगा लेकिन Google में जॉब लेना इतना भी आसान नहीं है यहाँ जॉब लेने के लिए आपके पास अच्छी योग्यता होनी चाहिए। आपको बता दे की हर साल लगभग 2 million आवेदक आवेदन करते है और उनमे से सिर्फ 2000 ही चुने जाते है। लेकिन आप चिंता न करे आप इस लेख में आये है तो आपको बताएंगे की कैसे Google Me Job Kaise Paye।
Google में जॉब के लिए योग्यता
Google में जॉब लेने से पहले ये समझते है की इसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। सबसे पहले आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए क्युकी बिना अंग्रेजी के काम नहीं चल सकते है। वहाँ आपको हर आपके काम से संबंधित मीटिंग करना होगा जो की अंग्रेजी में ही होती है।
इसके बाद आपके पास कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अगर टेक्निकल जॉब्स करना चाहते है तो आपके पास B-Tech, Mca जैसे टेक्निकल डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास गणित की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
Google में जॉब करने के प्रकार
अब जानते है की हमारे लिए Google में किस किस प्रकार के जॉब है। वैसे तो google बहुत सारे क्षेत्रों में फैला हुआ है जिससे वह अलग अलग विभागों नौकरी करने का अवसर प्रदान करता है। अगर हमलोग गूगल के कर्रिएर वेबसाइट पर जाये तो हमे देखने को मिलता है
अलग अलग श्रेणी के जॉब्स। मुख्यता दो प्रकार है पहला बिजनेस और दूसरा टेक्निकल इंजीनियरिंग जॉब्स। अगर आप इंजीनियरिंग जॉब के तरफ देखते है तो गूगल में जॉब करने के लिए आपको टेक्निकल स्किल्स की अच्छी ज्ञान होना अनिवार्य है।
Google में जॉब करने के फायदे
अभी देखते है गूगल में जॉब करने के फायदे क्या क्या है। आपको बता दे अगर गूगल में जॉब करते यह तो आपका बहुत ख्याल रखा जाता है यहाँ आपको केवल आपको सैलरी ही नहीं आपको को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखते है।
- गूगल आपको मेडिकल बिमा करवाकर देते है जिससे आपकी स्वस्थ की चिंता न रहे। आपको किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक परेशानी हो तो आप तुरंत इस्तेमाल करके ठीक हो सकते है।
- इसके साथ ही आपके काम के लिए आपको आकर्षक सैलरी तो मिलती ही है। आपको समय समय पर बोनस और किसी भी खास मौके पर आपको गिफ्ट्स भी मिलते है।
- इसके साथ ही गूगल में जॉब करने का सबसे बड़ा लाभ है की आपको तनावमुक्त जॉब मिलती है यहाँ आप कहीं से भी जॉब कर सकते है जरूरी नहीं आपको ऑफिस जाकर ही जॉब करना है।
- अगर आपको अपना परिवार बढ़ाना है तो आपको इसके लिए भी छुट्टी मिलती है जैसे आपको शादी करनी है तो आपको इसके लिए छुट्टी मिलती है। इस तरह की आपको अनेक सुविधाएं मिलती है।
- इसके साथ ही गूगल ऑफिस नहीं बल्कि एक घर की तरह बनाया गया जिससे किसी को भी नौकरी करने में कोई परेशानी न हो।
Google में जॉब करने के लिए आवेदन कैसे करे
Google में job करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो की निम्नलिखित तरिके है :
- सबसे पहले आपको गूगल के इस वेबसाइट पर आना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने जॉब रोल और किस लोकेशन पर काम करना है वो भर कर देख सकते है।
- इसके साथ ही आपको ऊपर में job पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको हर तरह की जॉब मिल जाएगी।
- इसके साथ ही आपके बाये तरफ आपको बहुत साडी ऑप्शन दिखेगी जिसे आप अपने अनुसार फ़िल्टर करके अपने लिए जॉब ढूँढ सकते है।
- इसके बाद आपको उस जॉब के लिए आवेदन करना है जिसके लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी और आपको अपना resume अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपका interview होगा। इस इंटरव्यू में आपके कुल 4 राउंड होते है जिसमे आपसे आपकी योग्यता के बारे में और आप उस जॉब के लिए सही है, इससे संबंधित सवाल पूछते है।
- आपका यह इंटरव्यू ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होता है।
FAQ’s
Q.1: क्या Google में जॉब कोई भी कर सकता है ?
Ans: जी हाँ Google में जॉब हर कोई कर सकते है बस उसके पास वो सारी योग्यता होनी चाहिए।
Q.2: Google अपने कर्मचारी को कितनी सैलरी देती है?
Ans: Google में काम करने वाले की सलैरी उनके काम पर निर्भर करता है।
Q.3: Google में कुल कितने कर्मचारी है ?
Ans: Google में लगभग 3 लाख कर्मचारी काम करते है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Google Me Job Kaise Paye के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। इस लेख मे हमने आपको बताया है। यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे हमें अवश्य बताएं। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।