Google पर अपनी Photo कैसे Upload करें 2021?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में आज का हमारा टॉपिक है कि हम अपनी Photo Google पर कैसे डालें? आप में से बहुत सारे लोगों ने देखा हुआ Google पर आपके दोस्त लोग अपने Name से Google पर Search करते हैं और उनकी Photo Google पर दिखती है ऐसा कैसे होता है और इसके पीछे रीजन क्या है यह सब हम जानेंगे डिटेल में तो सबसे पहले समझते हैं कि Google पर Photo कैसे दिखती है क्या Google पर वाकई Photo देख सकती है यह सब आज हम जानेंगे अपने इस आर्टिकल में तो आप इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पड़ेगा |
बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल होता है कि उनकी भी Photo Google पर क्यों नहीं आया वह भी तो नेट चलाते होंगे हम आपको बता देंगे Google पर Photo डालना बहुत ही आसान बहुत ही अच्छा इसके लिए बस आपको कुछ तरीकों का ध्यान रखना पड़ेगा जो हम आपको इस आर्टिकल में आज बताएंगे |
आज इस आर्टिकल में सबसे पहले हम लोग समझेंगे कि Google पर Photo कैसे डालते हैं और Google कैसे Photo को आपके सामने लाता है उसके बाद हम लोग जानेंगे की कैसे Photo डाल सकते हैं और कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप Google पर अपनी Photo डाल सकते हैं यह सब आज हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे | लेकिन इससे पहले हम जानेंगे कि Google क्या है और वह Photo कैसे लाता है |
Google क्या है और Google पर Photo कैसे दिखती हैं ?
Google एक Search इंजन है जिस पर हम अपने डाउट अपनी प्रॉब्लम या जिस चीज के बारे में हमें जानकारी नहीं होती है उसके बारे में हम जान सकते हैं | Internet पर उपलब्ध तमाम जानकारी Google हमें दिखाता है जैसे कि अगर आप Google पर Search करेंगे कि मोबाइल फोन क्या है तो Google Internet पर तमाम डाटा मोबाइल फोन के बारे में आपके सामने सो कर देगा
Google Photo देखकर नहीं बताता है कि यह आप की Photo है या नहीं Google Photo के नाम से Photo की कैप्शन से Photo के डिस्क्रिप्शन से जानता है कि यह Photo आप से रिलेटेड है या नहीं अगर आप Google पर Search करोगे मोबाइल तो Google नहीं जानता है कि मोबाइल कैसा होता है कैसा दिखता है बाय Internet पर जाएगा और मोबाइल से रिलेटेड किसकी Photo पर मोबाइल लिखा होगा या जिसकी Photo का डिस्क्रिप्शन मोबाइल से मैच करता होगा उसको उठाकर के सामने रख देगा |
अगर आपने Photo का डिस्क्रिप्शन Photo का कैप्शन और Photo का Name चेक करेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि Google कैसे Photo की पहचान करता है | Google एक मशीन है भाई आपके आंसर से ही आपके रिस्पांस से ही सीखता जाता है | जो आप एक बार Search करते हैं Google उसे अपने history में सेव कर लेता है और फिर अगर भविष्य में कभी आप उस चीज को Search करेंगे तो Google आप हो वही चीज़ अपनी हिस्ट्री में से उठाकर दिखा देता है|
अपनी Photo Google पर कैसे Upload करें?
अपनी Photo Google पर Upload करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है और उसके बाद आपकी Photo Google पर दिखने लगेगी Google पर Photo Upload करने के दो तरीके हैं या तो आप कोई सोशल मीडिया अकाउंट चलाते हैं जिस पर आप अपनी Photo डालते होंगे या तो फिर आपकी कोई पर्सनल वेबसाइट हो जिस पर आप अपनी Photo डालते हैं |
तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि सोशल मीडिया अकाउंट से Google पर अपनी Photo कैसे डालें अगर आपका कोई फेसबुक अकाउंट है जिस पर आप अपनी Photo डालते हो तो आप जब भी फेसबुक पर अपनी Photo डालें तो उस Photo में आप अपना नाम डाल दें Photo के कैप्शन में आप अपना नाम डाल दें और Photo के डिस्क्रिप्शन में आप अपना नाम डाल दें इससे यह होगा Google पर जब भी आप अपना Name डालेंगे तो Google आपकी फेसबुक अकाउंट से आपकी Photo उठा कर के आपके सामने तो रख देगा |
जब किसी भी सोशल मीडिया पर अपना Photo डालें तो उस Photo के Name की जगह आप अपना नहीं डालते हैं इससे Google आप की Photo पहचान लेगा और जब भी आप अपना Name Search करेंगे Google पर तो Google आपकी Photo आपके सामने दिखा देगा |
वेबसाइट के माध्यम से Google पर अपनी Photo कैसे डालें?
अगर आपकी कोई वेबसाइट हो इस पर आप अपनी Photo डालते हैं तो आप उस Photo पर अपना Name जरूर डालें इससे यह होगा कि Google पर जब भी आप अपना Name डालेंगे तो Google आपका Name अपने Internet पर देखेगा और आपकी वेबसाइट पर जाकर के कुछ इमेज को उठा कर के आपके सामने रख देगा|
इसके साथ साथ अगर कोई भी इंसान था आपका Name डालेगा तो वैसे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाएगा आपकी वेबसाइट का ट्राफिक भी बढ़ेगा और आप अपने फ्रेंड को भी बता पाएंगे कि Google पर आपका Name डालने से आपकी इमेज आती है |
तो यही दो तरीके हैं जिनसे आप Google पर अपनी Photo डाल सकते हैं और अपने फ्रेंड को बता सकते हैं बहुत ही आसान तरीके हैं आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आप जब भी अपनी Photo डालें तो ध्यान रखें कि इस Photo में आप अपना Name जरूर डालें|
Conclusion
तो आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताया है कि आप अपनी Photo Google पर कैसे डाल सकते हैं और Google क्या है Google Photo कैसे दिखाता है यह सब जानकारी आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको दि है |
आप भी अपनी Photo Google पर डाल सकते हैं जिन तरीकों को हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है आपको मिलकर उनको से अपनी Photo Google पर डाल सकते हैं तो आप अपनी Photo Google पर डालिए और अपने फ्रेंड को सरप्राइज दीजिए अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड आपको कोई भी डाउट आता है|
तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर बता सकते हैं हम आपके उस डाउट को सॉल्व करने में आपकी पूरी पूरी सहायता करेंगे तो मिलते हैं अब नए इंफॉर्मेशन के साथ नए आर्टिकल में धन्यवाद |