fortnite mobile me download kaise kare Fortnight Game क्या है ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में दोस्तों आज का जो हमारा टॉपिक है वह है Fortnight game क्या है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Fortnight game के बारे में सब कुछ detail में बताएंगे |
Fortnight Game क्या है आप उसको कैसे download कर सकते हैं कब बना किसने launch किया सब कुछ आपको पूरा विस्तार से बताया जाएगा |
तो दोस्तों बिना समय को बर्बाद करते हुए आज का हम अपना यह artical शुरू करते हैं और दोस्तों आपसे एक request है कि आप इस आर्टिकल को पूरा end तक जरूर पढ़ें वरना आपको समझ में नहीं आएगा इस game के बारे में |
Fortnight Game क्या है ?
दोस्तों अगर देखा जाए तो दुनिया पूरी तरीके से degitilize होती जा रही है सभी के पास नए नए smartphone आ गए हैं और सब लोग अपने smartphone का यूज कर रहे हैं कोई अपना smartphone का यूज अपने बिजनेस के लिए करता है तो कोई अपने smartphone का यूज़ gaming के लिए करता है |
चाहे वह कोई भी प्रकार का game क्यों ना हो आजकल सब advance होता जा रहा है | दोस्तों आजकल के game भी बहुत advance होते जा रहे हैं अगर दोस्तों आप अपने smartphone में game खेलते हैं तो हमें comment करके जरूर बताएं कि आप कौन सा game खेलते हैं |
देखा जाए तो हर किसी इंसान के mobile में कोई ना कोई game जरूर होगा koi game खेलता होगा या koi नहीं खेलता होगा | आर्टिकल में एक game के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है Fortnight Game |
Fortnight Game किसने बनाया ?
दोस्तों बात की jai की fortnight game बनाया किसने है तो यह game दोस्तों epic games ने बनाया है jo की gaming की एक बहुत बड़ी कंपनी है और दोस्तों Fortnight Game एक ऑनलाइन वीडियो game है इसे 2017 में launch किया गया था दोस्तों Fortnight Game को epic game कंपनी के डेवलपर्स ने डिवेलप किया था और अगर कंपनी की बात की जाए दोस्तों तो यह कंपनी 1991 स्थापित की गई थी और दोस्तों पहले इस कंपनी का नाम photo mac computer system था |
दोस्तों यह कंपनी पहले gaming कंपनी नहीं थी बल्कि यह एक कंप्यूटर कंसलटेंट बिजनेस कंपनी थी बाद में इस कंपनी ने एक ट्रायल के तौर पर ZZT नाम का एक वीडियो game बनाया था जो एक ms ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता था |
दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा नहीं है आप इसको अपने मोबाइल पीसी या टैबलेट कहीं पर भी बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं आपको इस game को खेलने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी यह किन दोस्तों बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है आज के टाइम में और हर कोई इस game को खेल रहा है|
Fortnight Game इतना लोकप्रिय क्यों है |
दोस्तों के देखा जाए तो आज के टाइम में Fortnight Game काफी लोकप्रिय रहा है | दोस्तों यह एक एक्शन और एडवेंचर game है इस game में फाइट देखने को मिलेगी आपको और यही बात है कि यह game इतना पॉपुलर हो रहा है |
दोस्तों आज के टाइम में एक्शन game बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं लोगों में सब लोग एक्शन game को ज्यादा रिफर करते हैं | दोस्तों एपिक game कंपनी ने 2011 के बाद से बहुत सारे game लॉन्च किए है जो एक के बाद एक बहुत पॉपुलर रहे हैं|
जैसे अगर एपिक game कंपनी के game की बात की जाए तो hertlight,epic baseball,pinball,age of woinders,unreal tournament,gears of war 2 आदि तरह-तरह के 50 से भी अधिक कि उसको डेवलप कर लिया है और सारे game्स एक के बाद एक सुपरहिट रहे हैं |
Fortnight game के कितने वर्जन है ?
दोस्तों Fortnight Game की popularty को देखकर कंपनी ने इसके तीन और अलग-अलग version निकालें हैं
दोस्तों इसे 2 अप्रैल 2018 मैं इस game को आईओएस मोबाइल और एंड्राइड मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया गया था | आइए दोस्तों जानते हैं कि इस game के वह तीन अलग-अलग वर्जन कौन-कौन से हैं |
-
Fortnight save the world
-
Fortnight battle royal
-
Fortnite creative
Fortnight save the world- वर्जन में एक तूफान में पूरे शहर की आबादी खान 98% गायब हो जाता है और आपको बाकी बचे लोगों को सहायता देनी पड़ती है कैसे भी करके आपको इसके में जिंदा रहना पड़ता है और लोगों की मदद करनी पड़ती है लोगों के लिए घर खाना आदि का बंदोबस्त करना पड़ता है इस game में अलग-अलग मिशन दिए जाएंगे आपको उन मिशन को कंप्लीट करना पड़ता है |
दोस्तों Fortnight battle royal – में आपको एक बैटल फील्ड में 100 खिलाड़ियों के साथ छोड़ दिया जाता है और आपको उन खिलाड़ियों को मारकर एंड तक जीवित रहना पड़ता है | दोस्तों इस वर्जन में आपको हर तरीके की बंदूकें देखने को मिलेंगी |
दोस्तों यह तीनों अलग-अलग वर्जन है Fortnight Game के आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके जरूर खेल कर देखें बहुत ही बढ़िया game है दोस्तों तीनों अलग-अलग वर्जन में आपको अलग-अलग game खेलने को मिलेंगे कैसे की fortnight creative में आपको एक द्वीप पर छोड़ दिया जाएगा और आप उससे पर कैसे भी करके जिंदा रहना है और उत्तरी पर आपको जिंदा रहने के लिए जो जो आवश्यक चीजें चाहिए पड़ेगी वह सब आपको ढूंढना पड़ता है |
Fortnight Game को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं |
दोस्तों Fortnight Game को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर में जाकर के Fortnight टाइप करना होगा आप फिर वहां से आप इंस्टॉल कर सकते हैं अगर आप वहां से इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप इसकी फाइल को गूगल से डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं |
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज का यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा जोकि Fortnight Game क्या है इसके ऊपर है और दोस्तों आप समझ ही गए होंगे कि Fortnight Game क्या है इसके अलग-अलग वजन कौन-कौन सी हैं इस game को कैसे खेला जाता है लेकिन अगर आपके मन में और भी कोई सवाल आता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर जरूर बताएं और यह भी जरूर बताएं कि आज कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी और इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें |