FASTag Recharge कैसे करें (2022) [All Bank in Hindi]
fastag के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे और आप सभी लोग अगर फोर व्हीलर मतलब की कार चलाते हैं, तो आप लोगों को fastag के बारे में तो जरूर ही पता होगा, ऐसा मुश्किल ही है कोई हो जिसे fastag का इस्तेमाल और उसके बारे में पता ना हो fastag क्या होता है इसका क्या इस्तेमाल है।
इसकी जानकारी आज के इस artical पर हम आपको देंगे साथ ही बताएंगे कि fastag में पैसे कैसे डालने हैं, रिचार्ज कैसे करना है अलग-अलग कंपनियों के पास fastag होते हैं तो हर कंपनी के रिचार्ज करने का तरीका भी अलग होता है, तो आज हम आपको उसी तरीके के बारे में आज के अपने इस artical में बताने वाले हैं।
अगर देखा जाए तो Fastag ऐप काफी सुरक्षित तरीका है, तो चलिए आज का artical शुरू करते हैं जानते हैं कि fastag क्या है इसमें रिचार्ज कैसे करें कौन सी कंपनी का fastag सबसे अच्छा रहेगा, ऐसे बहुत सारे सवाल आप लोगों के मन में होंगे इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देंगे आज के अपनी इस artical में।
Fastag kya hai aur iska kaise istemal karna hai
fastag एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अगर अपनी गाड़ी में किसी हाईवे पर जा रहे हैं, या कितनी long drive पर जा रहे हैं, और आपके पास पैसे नहीं है और आपको किसी toll plaza पर tax देना है, तो उसके लिए fastag का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपके पास पैसे नहीं है, या फिर आपके Bank account में पैसे हैं उससे आप fastag का recharge कर सकते हैं।
और आपके पैसे कट जाएंगे ना ही आपको ज्यादा wait करना है ना ही कुछ, आप किसी भी toll plaza से निकल जाएंगे आपके पैस automatic online कट जाएंगे यह तरीका काफी सुरक्षित है, और इसमें आपको ₹1 देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर आपका fastag गाड़ी का बना हुआ है और आपकी fastag में रिचार्ज है तो आप बड़ी ही आसानी से सुविधाजनक कहीं पर भी जा सकते हैं।
Fastag बनवाने के लिए आप किसी भी online wallet se recharge कर सकते हैं जैसे कि paytm,phone pay,google pay आदि, सभी online wallet fastag का रिचार्ज करवाते हैं और fastag बनवाते भी हैं fastag आपको कोरियर के द्वारा मिल जाएगा, जिसे आपको अपनी गाड़ी के सामने वाले कांच के ऊपर लगा देना है।
Fastag mein recharge kaise karen
fastag को अपने गाड़ी नंबर से ragistered करके लिंक कर देना है इससे fastag में आपके गाड़ी की सारी imformation भर जाएगी, और फिर जब भी आप किसी toll पर से निकलेंगे तो वहां पर लगा हुआ, इसके अंदर आपका fastag है जो scanner scan करेगा और आपकी डिटेल सारी automatic computer में भर देगा और आपके account से पैसे काट लेगा।
यह सिर्फ उतने ही पैसे काटे गए कितने toll पर लगने से ज्यादा पैसे नहीं काटेगा fastag की मदद से आपको बहुत सारी कैशबैक और बहुत सारा पैसा भी बचता है, साथ ही साथ आपका टाइम भी बचता है अगर आप बिना fastag के किसी भी toll पर जाएंगे तो आपको बहुत लंबी लाइन में लगना पड़ सकता है।
इसे आपका समय बर्बाद होगा अगर आपके पास टाइम होगा तो आप सिर्फ fastag वाली लाइन में नही लगना होगा, ना आप को रुकना पड़ेगा automatic आपका fastag scan हो जाएगा, आपकी detail हो जाएंगी और आपके पैसे कट जाएंगे fastag का recharge mobile का recharge जैसा ही होता है।
Fastag kya hai aur isme recharge kaise kare aur account kaise banaye
अगर आपकी गाड़ी का fastag नहीं बना है, तो आप जल्दी से बनवा लीजिए क्योंकि अब जितने भी toll हैं वह सभी fastag पर ही काम करते हैं, अगर आप उसमें इतना fastag के टैक्स कटवाएंगे तो आपको दोगुने पैसे लग सकते हैं, साथ ही आपका समय भी बर्बाद होगा और वैसे भी अगर आपके पास fastag होगा।
तो आपका सारे काम काफी आसानी से हो जाएंगे fastag सिर्फ आपको एक बार बनवाना है और बस समय-समय पर उसमें पैसे डालते रहना है, जब भी आप कभी long trip पर जाएं तो fastag का रिचार्ज कर लीजिए और बस फिर आपको कहीं रुकना भी नहीं है, ना ही किसी टेंशन उसे गुजर ना होगा fastag की मदद से आप बड़ी आसानी से कोई भी toll naka पार कर सकते हैं।
अगर आप कोई digital wallet का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Paytm उसमें fastag का एक ऑप्शन आता है, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप का गाड़ी नंबर पूछेगा और बैंक पूछेगा कि आपका fastag किस बैंक से बना हुआ है, आपको डिटेल भर देनी है और कितने रुपए का रिचार्ज करना है यह आपके ऊपर निर्भर है और प्रोसीड करने के बाद आपका fastag में रिचार्ज हो जाएगा।
Paytm ki madad se fastag Mai recharge kaise kare
fastag Paytm जैसे ही पैसे डाले हुए रहते हैं और आपके बैंक से नहीं बल्कि fastag के wallet से पैसे कटते हैं, अब आप सभी लोग समझ ही गए होंगे कि fastag में Paytm की मदद से कैसे रिचार्ज करना है, तो जल्दी से जल्दी आप अपना fastag बनवा लीजिए और डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करिए।
दोस्तों अगर आप सभी लोगों को आज का यह artical अच्छा लगा है तो आप हमारे artical को सपोर्ट कर सकते हैं, सपोर्ट करने के लिए सिर्फ आपको हमारे artical को अपने सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करना है, इसे ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके fastag के बारे में और इसका इस्तेमाल करें।
सभी बैंकों के fastag काम करते हैं तो आपको जिस भी बैंक का fastag लेना है आप उस बैंक का ले लीजिए, और टाइम टू टाइम पर उसमें रिचार्ज करवाते रहिए आप चाहे तो अपनी fastag की डिटेल उस बैंक की साइट पर जाकर बड़े ही आसानी से देख सकते हैं, और देख सकते हैं कि किस टाइम पर आपके कितने रुपए कटे हैं और कितना बकाया बैलेंस है।
Read more facebook se paise kaise kamaye